अमन विहार इलाके में कार सवार बदमाशों ने लॉक डाउन के दौरान गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट को अंजाम दिया। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार राजीव नगर निवासी अजीत गैस एजेंसी में काम करता है। वह रोहिणी सेक्टर 22 से सेक्टर 20 में गैस सिलेंडर सप्लाई करता है। वह बृहस्पतिवार को नाहर सिंह के साथ टेंपो में 30 सिलेंडर लेकर सप्लाई के लिए निकला था। उन लोगों ने 26 सिलेंडर सप्लाई कर दिये थे। उसके बाद एमसीडी फ्लैट सेक्टर 22 के सामने टेंपो रोककर नाहर सिंह सिलेंडर देने चला गया। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार अजीत के पास आकर रुकी। उसमें से उतरे चार बदमाशों ने उसे डरा धमकाकर उससे 22 सौ रुपये और उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज से बदमाशों की पहचान में जुटी है।