कानपुर का युवक हांगकांग में कोरोना पॉजिटिव मिला, 15 दिन पहले पत्नी से मिलने कानपुर आया था, हड़कंप

15 दिन पहले एक युवक हांगकांग से कानपुर में पत्नी से मिलने आया था। यहां से वापस हांगकांग जाने पर उसकी जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जानकारी मिलते ही स्वास्थय विभाग की टीम युवक के परिजनों की तलाश में जुट गई। 


दिल्ली कंट्रोल रूम से शुक्रवार रात करीब 1 बजे कानपुर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के निवास स्थान की तलाश में जुटी है। युवक ने तीन पते दर्ज कराए हैं। एक बिरहाना रोड, दूसरा लाल बंगला और तीसरा परदेवन पुरवा हरजेंद्र नगर का है। तीनों ठिकानों पर टीम भेजी गई लेकिन अभी पता नहीं चला है।